- दो गिरफ्तार, महिला की भूमिका उजागर
हरिद्वार। जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की हत्या करवा दी। दो साल पुराने अवैध संबंध, पैसों का लालच और जमीन पर कब्जे की मंशा इस हत्याकांड की बुनियाद बने। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला आरोपी की भी पहचान हो चुकी है। दिनांक 18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर धारदार हथियार से हमले की पुष्टि हुई।
इसके बाद नीटू के भाई राकेश द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए सिडकुल थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी को सौंपी गई। पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए दो संदिग्धों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए पूरी साजिश का खुलासा किया। मुख्य आरोपी छोटा, जो हजारा ग्रांट गांव में फास्ट फूड व कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है, ने बताया कि उसकी जान-पहचान करीब दो साल पहले खालाटीरा गांव की सोनिया नाम की महिला से हुई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे। सोनिया ने अपने पति के साथ हैदराबाद में रहना शुरू कर दिया था, लेकिन उसकी नजर अपने देवर नीटू की जमीन पर थी।
उसने देवर की हत्या कर गांव में लौटने और प्रेमी से मिलने की योजना बनाई। महिला ने छोटा को पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी। छोटा ने अपने साथी अकबर को इस साजिश में शामिल किया और दोनों ने मिलकर 17 जुलाई की रात को नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलवाने के बहाने बुलाया। विक्की मोपेड पर सवार होकर तीनों डालूवाला की ओर निकले। रास्ते में सुनसान स्थान पर छोटा और अकबर ने मिलकर चापड़ (गंडासा) से नीटू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में छोटा पुत्र शाहिद (25 वर्ष) और अकबर पुत्र निन्ना (40 वर्ष) निवासी हजारा ग्रांट थाना सिडकुल शामिल हैं, जबकि तीसरी आरोपी महिला सोनिया की भूमिका भी हत्या में स्पष्ट हो चुकी है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, मोपेड, और मृतक नीटू का मोबाइल फोन बरामद किया है।






