- 21 और 22 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, चंपावत और उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी दो दिनों के लिए राज्य के सात ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 20 और 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि 22 जुलाई को देहरादून और उत्तरकाशी में भीषण बारिश हो सकती है। इन जिलों में आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और अति तीव्र बारिश के दौर का अनुमान है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने जिलाधिकारियों को चेतावनी जारी कर हर स्तर पर सतर्कता और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने सभी विभागीय और स्थानीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में संबंधित एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा न करने की अपील की गई है। विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, खाद्य और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मोबाइल नेटवर्क चालू रखने और जनता को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। ज़िला सूचना अधिकारियों को चेतावनी प्रसारित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में जानकारी तुरंत SEOC या राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070 पर साझा की जाए।






