- निर्वाचन आयोग की शर्तों के चलते 21 जुलाई से शुरू होने वाली सेवा स्थगित, नई तारीख जल्द घोषित होगी
हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर और इससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन में सुविधा देने की दिशा में प्रस्तावित सिटी बस सेवा की शुरुआत फिलहाल टाल दी गई है। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी द्वारा 21 जुलाई 2025 से छह प्रमुख मार्गों पर इस सेवा को आरंभ करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के चलते लागू आदर्श आचार संहिता इसकी राह में आ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, सिटी बस सेवा केवल नगरीय क्षेत्रों तक सीमित रह सकती है, जबकि प्रस्तावित सभी रूटों में आंशिक हिस्से ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं।

ऐसे में सेवा का संचालन पूर्ण मार्ग पर संभव नहीं है, जिसके चलते सेवा आरंभ करने की तिथि को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। परिवहन विभाग के अनुसार, यह बस सेवा ‘मंजिली वाहन’ के रूप में संचालित की जानी थी और इसका उद्देश्य हल्द्वानी शहर के भीतर और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन को सुविधाजनक बनाना था। फिलहाल नई तिथि की घोषणा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद की जाएगी, जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। इस फैसले से आम जनता को कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार ही बस सेवा की शुरुआत की जाएगी ताकि किसी तरह का उल्लंघन न हो और व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।






