- एसडीआरएफ की तत्परता से घायलों को बचाया गया, मृतक का शव घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया
उत्तरकाशी। जनपद के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में दर्दनाक हादसे ने सनसनी फैला दी, जब एक डंपर UK10C 8081 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा चिन्यालीसौड़ के रोतल गांव के पास हुआ, जिसमें डंपर सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ व उजेली की रेस्क्यू टीमें SI सचिन रावत के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हुईं। टीम ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे वाहन के मलबे में दबे घायलों को निकालने में SDRF को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
घायलों में 26 वर्षीय सूरज सिंह को गंभीर हालत में चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दून अस्पताल, देहरादून रेफर कर दिया गया। वहीं, 50 वर्षीय रामशंकर को SDRF की टीम ने जोखिमपूर्ण परिस्थिति में ट्रक के अंदर से निकाल कर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अजय सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुमराडा गांव का निवासी था। अजय का शव ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंपा।






