नैनीताल। जनपद नैनीताल में सड़क हादसों पर नियंत्रण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को 462 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए छह वाहन सीज कर दिए, जबकि 14 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल ₹1.51 लाख का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान दो गंभीर मामलों में पुलिस की कार्रवाई ने आम जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क पर लापरवाही और नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ सकती है।
काठगोदाम क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को स्कूटी चलाते पकड़ा गया। वाहन के स्वामी और नाबालिग के पिता के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के अंतर्गत FIR दर्ज की गई है। स्कूटी को सीज करते हुए ₹33,500 का चालान किया गया। भीमताल में शराब के नशे में तेज़ रफ्तार से कार चला रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़कर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाना प्रमाणित हुआ। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वाहन सीज कर लिया गया। नैनीताल पुलिस ने दोहराया है कि सड़क पर लापरवाही, चाहे वह किसी भी उम्र या स्थिति में हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नाबालिग को वाहन देने पर परिजनों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।






