हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुरूवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने शुक्रवार सुबह बताया कि टिहरी के टिप्परी रोड पर देर रात मेराव गांव में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रात में ही घटनास्थल पहुंची राहत एवं बचाव दलों ने 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार को खोज निकाला। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है जिसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र सोबन, उम्र 36, निवासी उखड़ पट्टी, खास टिहरी और नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह, उम्र 30, निवासी फलिंदा, घन्साली, टिहरी के रूप में हुई। जबकि कार सवार दीपक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोगों रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम से शामिल होकर वापस लौट रहे थे इस दौरान अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें