हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के सिंहद्वार क्षेत्र में शनिवार को हाईवे से गुजरने की जिद पर अड़े कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया और करीब दो घंटे तक सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। भारी संख्या में जुटे कांवड़ियों ने प्रशासनिक समझाइश को नकारते हुए सड़क पर अपनी कांवड़ रख दी और उग्र होकर हल्ला बोलते रहे, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कांवड़ियों के उग्र रवैये को देखते हुए मौके पर पहुंचे कनखल थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र नेगी, सीओ देहरादून अनुज आर्य, सीओ यातायात सुमित पांडेय, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार, निरीक्षक नीरज चौधरी, RAF जवानों सहित भारी पुलिस बल को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उग्र भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे थे, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। बार-बार समझाने के बावजूद जब कांवड़िये नहीं माने, तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया और उन्हें नहर पटरी मार्ग से आगे रवाना किया।
उपद्रव की इस पूरी घटना के दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश (जिला विकास अधिकारी) एवं जोनल मजिस्ट्रेट अतुल प्रताप सिंह (जिला पंचायत राज अधिकारी) भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि उपद्रव के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और जनसामान्य को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते दो दिनों में रुड़की, मंगलौर और बहादराबाद क्षेत्रों में भी कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और उत्पात की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, राजकीय एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने के आरोप में अज्ञात 100-150 कांवड़ियों के खिलाफ BNS की धारा 191(2), 190(3), 190, 126(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने दोहराया है कि शांति व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






