हल्द्वानी। सिटी बस सेवा को शहर में सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुनील शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिटी बस सेवा के संचालन के लिए परमिट लेने वाले सभी प्रमुख आवेदक मौजूद रहे। बैठक के दौरान बस रूट, रंग पट्टिका, निर्धारित स्टॉपेज, किराया और चालक-परिचालक की वर्दी समेत विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि सभी आवेदक 17 जुलाई तक अपने-अपने वाहनों को परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार तैयार कर लेंगे।
इसके बाद 18 जुलाई को शहर में बस सेवा की “रिहर्सल” की जाएगी, जिससे सेवा के औपचारिक शुभारंभ की तैयारी पूरी हो सके। परिवहन अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि यदि बस स्टॉप के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर रुकने की आवश्यकता महसूस हो, तो उसकी सूची विभाग को दी जाए ताकि नियमानुसार नई स्टॉपेज निर्धारित की जा सकें। साथ ही, टिकट प्रणाली और किराये को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश आवेदकों को दिए गए। बैठक में यह भी सहमति बनी कि कर-माफी से जुड़ी मांगों के लिए आवेदक लिखित प्रत्यावेदन प्रस्तुत करेंगे, जिस पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।






