- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पेश किया 2019–2024 का रिपोर्ट कार्ड, विकास के दम पर फिर जीतने का जताया भरोसा
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने जिला पंचायत क्षेत्र 21—रामड़ी आनसिंह (पनियाली) से चुनावी बिगुल फूंकते हुए बीते कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष मजबूती से रखा है। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 60 करोड़ रुपये के विकास कार्य नैनीताल जिले में धरातल पर उतारे, जिनमें अकेले रामड़ी आनसिंह क्षेत्र में 16 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी 15 ग्राम सभाओं में सड़क, पेयजल, शौचालय, पुलिया, सुरक्षा दीवार, सोलर लाइट और मंदिर सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में जिले भर में किए गए राहत कार्यों और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण के लिए 8 विकास खंडों में कूड़ा वाहन उपलब्ध कराना उनकी जनसेवा के प्रमुख उदाहरण हैं।
बेला तोलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों पर आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव से बाहर करने के लिए भ्रामक शिकायतें कर न्यायालय का सहारा लिया गया, परंतु सत्य के आगे सभी प्रयास असफल रहे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुना जाना उनके क्षेत्र की जनता के विश्वास का प्रतीक था, जिसे अब विपक्षी प्रत्याशी ‘अभिशाप’ कहकर जनता का अपमान कर रहे हैं। अपने राजनीतिक जीवन पर बोलते हुए बेला तोलिया ने कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से आती हैं, उनके पति पूर्व प्रधान और पार्षद रहे हैं, और उन्होंने खुद क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक की यात्रा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें बाहरी और शहरी कहकर बदनाम करने का प्रयास केवल जनता और उनके बीच खाई पैदा करने की साजिश है, लेकिन जनता ने हमेशा उन्हें बेटी और बहू की तरह अपनाया है। बेला तोलिया ने विश्वास जताया कि उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों, पारदर्शिता और जनसेवा के समर्पण को जनता पुनः समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि वह नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ विकास और जनसेवा की राजनीति करती हैं और भविष्य में भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।






