देहरादून। डोईवाला क्षेत्र से लापता हुए युवक की संदिग्ध मौत के मामले में दून पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस महिला ने थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, वही उसकी मौत की साजिश की मास्टरमाइंड निकली। प्रेम में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की कहानी गढ़ दी। पूरा मामला तब सामने आया जब 1 जुलाई को गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी शिनाख्त 28 जून से लापता नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। मामला शुरू से ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिस पर एसएसपी देहरादून ने गहन जांच के निर्देश दिए। डोईवाला पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालीं।
मृतक की पत्नी हेमलता और पड़ोस में रहने वाले गुफरान के बीच प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ। शक की सुई जब गुफरान की ओर मुड़ी, तो पूछताछ में उसने साजिश का पूरा सच उगल दिया। गुफरान ने कबूला कि उसने हेमलता के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी। 28 जून को वह नरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने नदी किनारे ले गया। शराब में चूहे मारने की दवा मिलाई गई और जब नरेंद्र बेहोश हो गया तो उसका सिर पानी में डुबोकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। तीन दिन बाद हेमलता ने थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।






