- भीषण बारिश में नगर निगम और यूयूएसडीए की तत्परता से घर और बस्तियां रहीं महफूज
हल्द्वानी। हल्द्वानी में बुधवार को मूसलधार बारिश के बीच रक्सिया नाले का जलस्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ बहता नजर आया, जिससे कई निचले इलाकों में हड़कंप मच गया। दमुवाढूंगा क्षेत्र में जब नाले के तेज बहाव से खतरा मंडराया, तो नगर निगम ने यूयूएसडीए के सहयोग से तत्काल JCB तैनात कर बहाव को चैनलाइज किया, जिससे रिहायशी इलाकों को समय रहते सुरक्षित किया जा सका। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यूयूएसडीए द्वारा एडीबी सहायतित परियोजना के अंतर्गत निर्मित रक्सिया नाले के भूमिगत आउटफॉल के कारण इस बार भारी बारिश में भी प्रेमपुर लोशज्ञानी से नीचे बसे गांवों हल्दुपोखरा नायक, हिम्मतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर और आनंदपुर को जलभराव से राहत मिली है।

4×3 मीटर आकार और 1.5 किमी लंबाई वाला यह भूमिगत नाला अब बारिश के पानी को सुव्यवस्थित रूप से बहा रहा है। वहीं, देवखड़ी नाले में भी अत्यधिक बहाव दर्ज किया गया, जहां वर्कशॉप लाइन क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से पानी ओवरफ्लो होने लगा। नगर निगम की टीम ने तुरंत जेसीबी मशीन से पेड़ हटाया और बहाव को सुचारू किया। शहर के अन्य हिस्सों में भी जलभराव की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीमें सक्रिय रहीं और पानी की निकासी का काम प्राथमिकता से किया गया। नगर निगम, यूयूएसडीए, स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों की तत्परता के चलते भीषण बारिश के बावजूद किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि मानसून सीजन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने को नगर निगम पूरी तरह मुस्तैद है।






