- कर्ज़ ज़्यादा होने से अभियुक्तगण उतरे चरस के व्यापार में
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी- अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 7 अक्टूबर की दोपहर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में पहाड़ की ओर से हल्द्वानी की ओर आ रहा डंपर संख्या यूके 04 सीए 4303 नो एंट्री में प्रवेश कर गया, इस दौरान पुलिस द्वारा उपरोक्त डंपर को रोक कर तथा डंपर के चालक के डंपर के कागज़ मांगे गए तो डंपर चालक कागज़ दिखने में हिचखीचने लगा।
वही पुलिस ने शक होने पर डंपर की तलाशी ली तो डंपर में रखे एक बैग में से 2 किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा चालक व परिचालक को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो चालक ने अपना गिरीश चंद्र रूबाली पुत्र त्रिलोमणि व परिचालक ने अपना नाम गिरीश रूवाली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी भन पोखरा, पोस्ट पटलोट तहसील धारी जिला नैनीताल बताया।
साथ ही पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के बाद से कर्ज अत्यधिक हो जाने के कारण वह चरस के कारोबार में उतर आये तथा चरस की खेप हल्द्वानी में बेचने के लिए जा रहे थे।
इधर इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र के द्वारा बताया गया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वह यह चरस धारी से लेकर आना बताया है। वही पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस टीम में कोतवाल अरूण सैनी, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें