- उत्तराखंड STF और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त छापेमारी में बड़ी सफलता, क्लेमेंटाउन से गिरफ्तारी
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय असलहा सप्लाई नेटवर्क पर उत्तराखंड STF और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र से एक कुख्यात असलहा सप्लायर कामरान अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जो वन्यजीव तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय गैंग को अवैध हथियार और कारतूस उपलब्ध कराता था। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हाल ही में हुई तस्करी के बड़े खुलासे के बाद हुई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोला-बारूद और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की गई थी। तस्करों से पूछताछ के दौरान कामरान अहमद का नाम सामने आया, जो देहरादून में रहकर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कोरियर के जरिए असलहे सप्लाई करता था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर गठित टीम ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर देहरादून के टर्नर रोड स्थित केशवकुंज इलाके में छापेमारी कर कामरान को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी पहले भी 2022 में दिल्ली में दो हजार अवैध कारतूसों के साथ पकड़ा जा चुका है और जेल जा चुका है। पूछताछ में सामने आया है कि कामरान के अंतरराष्ट्रीय संपर्क हैं और वह पूर्व में भी कई बार विदेश आ-जा चुका है। एसटीएफ अब उसके नेटवर्क और लिंक की गहराई से जांच कर रही है। गिरफ्तार कामरान अहमद (30 वर्ष) मूल रूप से यमुना विहार, दिल्ली का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में रह रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली और महाराष्ट्र में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।






