- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी कर छह आरोपियों को पकड़ा, होटल संचालक फरार
हरिद्वार। जिले में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया एक बार फिर सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने रुड़की के सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन महिलाओं, दो पुरुषों और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। जबकि मुख्य होटल संचालक सूरज और उसका सहयोगी निशांत फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह होटल सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता और उसके साझेदार निशांत द्वारा लीज पर लिया गया था और वहां बीते तीन वर्षों से सुनियोजित तरीके से देह व्यापार का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था।
सूत्रों के अनुसार, अफजाल और मोहसिन नामक दो स्थानीय व्यक्ति दलाली के काम में सक्रिय थे, जबकि पकड़ी गई तीन महिलाओं को अनैतिक कार्यों में लगाया जा रहा था। इनमें से कुछ आरोपित पूर्व में भी ऐसे मामलों में जेल जा चुके हैं और होटल मालिकों के लगातार संपर्क में थे। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य कई डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं, जो गिरोह की गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। इस कार्रवाई को गंगनहर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।






