देहरादून। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पदोन्नत उपनिरीक्षकों को थानों से हटाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनहित और रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। स्थानांतरण की यह प्रक्रिया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता से पूर्व पूरी की गई है। पुलिस महकमे में हुए इस बदलाव में एसओजी, पुलिस लाइन, कैम्प कार्यालय और थानों में तैनात कई उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
निरीक्षक संदीप कुमार को थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन से हटाकर एसओजी शाखा भेजा गया है, जबकि प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह अब क्लेमेंटाउन की कमान संभालेंगे। इसी प्रकार गिरीश नेगी को पुलिस कार्यालय से रायपुर थाना, कुंदन राम को एसओजी से प्रेमनगर थाना, और विनोद राणा को एसओजी से डोईवाला में भेजा गया है। वहीं, सतेन्द्र भाटी को व0उ0नि0 विकासनगर से कैण्ट, अशोक राठौर को पुलिस लाइन से विकासनगर और कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर से पटेलनगर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में नई तैनाती दी गई है।







