संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष मुखानी के निर्देशन में चौकी आरटीओ क्षेतत्रान्तर्गत अवैध नशे व शराब की रोकथाम हेतु उप निरीक्षक संजीत राठौड मय टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर माँ बाराही कालोनी के सामने से अबि० शिवराज रावत पुत्र राधेश्याम रावत निवासी गली न0-3 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को वाहन स्कूटी सं0 UK04AE- 3230 से अवैध शराब का परिवहन करते 02 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल डिलस्क विस्की के साथ पकड़ा गया।
जिसके द्वारा उक्त शराब का अवैध व्यवसाय ललित आर्या उर्फ लक्की पुत्र भगत राम निवासी जवाहर ज्योति दमुवादुगा के साथ मिलकर किया जाना बताया तथा स्वंय की निशा देही पर 50 मीटर दूर एक प्लैट के जीने के नीचे से 04 पेटी जिसमें 01 पेटी में उपरोक्त मार्का अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व 03 पेटी शराब देशी गुलाब मार्का की बरामदगी करवायी।
इस प्रकार अभि0 के कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब व 03 पेटी देशी शराब गुलाब मार्का कुल 288 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना मुखानी पर आबकारी अधि0 शिवराज रावत उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
साथ ही स्कूटी को अवैध शराब के परिवहन में एवं mv ACT में सीज किया गया। उक्त मामले में ललित आर्या उर्फ लक्की की संलिप्तता की भी जाँच की जा रही है। चूकि ललित आर्या उपरोक्त पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें