- बिना वैध पंप के हजारों ऑटो चालक बेरोजगारी की कगार पर, एसडीएम बोले– जनसुरक्षा से नहीं होगा समझौता
हल्द्वानी। नगर क्षेत्र में लंबे समय से एलपीजी ऑटो चला रहे चालकों ने अब अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का दरवाज़ा खटखटाया है। तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर सोसायटी (पंजीकृत) के बैनर तले चालकों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह से मुलाकात कर शहर में एलपीजी रिफिलिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना है कि एलपीजी से संचालित वाहन परिवहन विभाग व आरटीओ से स्वीकृत हैं, फिर भी हल्द्वानी शहर में किसी भी अधिकृत रिफिलिंग पंप की सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन का कहना है कि करीब 6-7 हजार ऑटो चालक ऐसे हैं, जिनकी रोज़ी-रोटी वाहन संचालन पर निर्भर है और जिनमें से अधिकांश वाहन बैंक से फाइनेंस कराए गए हैं। लेकिन शहर में एलपीजी पंप न होने से वे या तो अवैध रूप से गैस भरवाने को मजबूर हैं या काम बंद करने की कगार पर आ चुके हैं। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो उनके परिवारों के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो जाएगा।
इस मुद्दे पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे रिफिलिंग सेंटरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जहां घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कर ऑटो में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और गैस सिलेंडर सीज किए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि अवैध रिफिलिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जन सुरक्षा के लिहाज से भी अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने ऑटो चालकों को चेताया कि वे किसी भी सूरत में अवैध रिफिलिंग से बचें। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि पेट्रोलियम कंपनियों से लीगल एलपीजी रिफिलिंग सेंटर की अनुमति दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी, ताकि चालकों को राहत मिल सके और कानून के दायरे में रहकर संचालन सुनिश्चित हो सके।






