हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन में शनिवार रात को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला, गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने के स्पष्ट निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी पहुँचे हैं। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।