रुड़की। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के सोलानी पुल नहर पटरी पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर आला अधिकारी भी रवाना हो गए हैं और पूरे इलाके में सघन कांबिंग ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब 3 अप्रैल को हुई लूट के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस टीम ने सुबह नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले और वहीं से फिर गोलियां चलाईं। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक आरोपी, अगम रावल पुत्र वीरमपाल उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा को घायल कर दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला। घायल को उपचार के लिए तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटनास्थल की घेराबंदी की गई है और फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं। पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।







