देहरादून। स्कूली किताबों में अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते देहरादून के चार प्रमुख पुस्तक भण्डारों को सीज कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इन प्रतिष्ठानों पर पंजीकृत अभियोगों के बावजूद किताबों की बिक्री जारी रहने पर सख्त कदम उठाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार और युनिवर्सल बुक डिपो में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासन और राज्य कर विभाग की टीम ने स्कूली किताबों में ISNB नंबर और बारकोड की अनुपस्थिति समेत कई अनियमितताएं पाई थीं। इस पर कोतवाली नगर में चार अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए थे।
हालांकि, अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी इन प्रतिष्ठानों के संचालक किताबों की बिक्री जारी रखे हुए थे। इस लापरवाही और अपराध की पुनरावृत्ति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी देहरादून ने चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश जारी किए। आज पुलिस और प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चारों पुस्तक भण्डारों को बंद कराकर सील कर दिया। इस सख्त कदम के बाद शहर में हड़कंप मच गया है, वहीं अभिभावकों और छात्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।














