देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्सिडीज कार चालक वंश कत्याल को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस की कई टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और वाहन पंजीकरण से लेकर मालिकों की पूरी जांच कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। घटना 12 मार्च की है, जब राजपुर क्षेत्र के उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास एक चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चार पैदल यात्रियों और एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और एसएसपी देहरादून ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एएनपीआर कैमरों की मदद से मर्सिडीज कार की पहचान की। फुटेज में एक सिल्वर ग्रे रंग की मर्सिडीज नंबर सीएच-01-सीएन-0665 दिखाई दी, जिसकी एक साइड क्षतिग्रस्त थी। जांच में पता चला कि यह कार हरबीर ऑटोमोबाइल्स चंडीगढ़ से खरीदी गई थी। इसके बाद इसे जून 2023 में दिल्ली के विन्नी ऑटोहब को बेचा गया और फिर जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा ने इसे खरीदा था, जो अक्सर अपने व्यवसाय के सिलसिले में देहरादून आते थे। जांच के दौरान पुलिस ने सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट के पास से कार बरामद की। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि कार को वंश कत्याल नाम के व्यक्ति ने खड़ा किया था। वंश ने मोहित मलिक नाम के व्यक्ति से स्कूटी ली थी और अपने भांजे को जाखन छोड़कर स्कूटी वापस कर दी थी। जतिन प्रसाद वर्मा ने भी पुष्टि की कि कार वंश कत्याल ने ले ली थी।
पुलिस ने वंश कत्याल को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और बीबीए के बाद दिल्ली में काम करता था। नौकरी छूटने के बाद वह देहरादून में काम की तलाश में आया था और वाडिया इंस्टीट्यूट के सामने मोहित विहार में एक पीजी में रहता था। 12 मार्च को वह अपने भांजे के साथ घूमने निकला था, तभी अचानक स्कूटी सामने आ गई और कार अनियंत्रित होकर चार लोगों को कुचलते हुए स्कूटी से टकरा गई। वंश कत्याल के खिलाफ धारा 105, 125, 281, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में पूरी जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।