हल्द्वानी। डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने गुरुवार को हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन (HDMA) के बैनर तले राज्य में डिजिटल मीडिया नियमावली जल्द लागू करने और न्यूज वेबसाइटों की सूचीबद्धता प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई। संगठन के अध्यक्ष दिनेश पांडे के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी के माध्यम से महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें राज्य में डिजिटल मीडिया नियमावली को शीघ्र लागू करना, न्यूज वेबसाइटों की सूचीबद्धता के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित करना, सूचीबद्धता के मानकों को पूर्ववत बनाए रखना और इसकी समय सीमा तीन वर्ष करना शामिल है।

साथ ही, नए न्यूज पोर्टलों को शामिल करने के लिए पृथक रूप से प्रतिवर्ष टेंडर जारी करने की मांग भी की गई। इस अवसर पर संगठन के कई पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें गिरीश जोशी, तारा जोशी, मनोज पांडे, हर्ष रावत, डॉ. ए.एन. तिवारी, भूपेंद्र रावत, श्रुति तिवारी, ऋषि कपूर और अतुल अग्रवाल सहित अन्य पत्रकारों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने सरकार से डिजिटल मीडिया को भी मुख्यधारा की पत्रकारिता की तरह मान्यता देने और इसके लिए स्पष्ट नीतियां बनाने की अपील की।







