हल्द्वानी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से जारी कार्यालय ज्ञापन में इस फैसले की पुष्टि की गई। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव गंगाराम द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग किया जाता है।







