हल्द्वानी। मेयर चुनाव के रण में एक अप्रत्याशित सियासी घटनाक्रम ने हल्द्वानी की राजनीति में हलचल मचा दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने खुद चुनावी मैदान में उतरने के बजाय पार्टी के नेता शुएब अहमद को टिकट और सिंबल सौंप दिया है। इस रणनीतिक कदम ने चुनावी समीकरणों को पूरी तरह से बदल दिया है। मतीन सिद्दीकी ने शुएब अहमद को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करते हुए उनके समर्थन में खुलकर खड़े होने का ऐलान किया। दोनों नेताओं के बीच इस गठजोड़ की तस्वीरें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गईं। मतीन सिद्दीकी ने शुएब अहमद के कार्यालय पहुंचकर उन्हें पार्टी सिंबल सौंपा और उनके नामांकन में समर्थन का आश्वासन दिया।
इसके बाद दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ लाइन नंबर 17 स्थित मतीन सिद्दीकी के आवास पहुंचे, जहां समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और नारेबाजी की। ढोल-नगाड़ों की गूंज और जोशो-खरोश के बीच शुएब अहमद ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने हल्द्वानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक नई रोचकता जोड़ दी है। इस गठजोड़ से समाजवादी पार्टी को नया राजनीतिक बल मिल सकता है, जो कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है। जहां भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान संभाल लिया है, वहीं सपा का यह नया सियासी समीकरण चुनावी नतीजों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। अब जब हल्द्वानी की सियासत में तीनों प्रमुख दल अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतर चुके हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि किसकी तैयारी जनता के दिलों में जगह बना पाएगी।






