हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड की साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने षड्यंत्रकर्ता की चालों को नाकाम कर दिया है। कॉलर पुरुषोत्तम द्वारा खुद के घर पर अपने परिचित नाबालिग से गोली चलवाकर इसे पड़ोसी पूर्व बीडीसी सदस्य तेलूराम को फंसाने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर सच्चाई उजागर की। घटना 28 नवंबर की रात हुई थी, जब पुरुषोत्तम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की है, जिससे वह घायल भी हुआ है। पथरी पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
जांच के दौरान कॉलर के बयानों में विरोधाभास सामने आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और संदिग्धों से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया कि फायरिंग की घटना खुद पुरुषोत्तम ने अपने परिचित नाबालिग से करवाकर तेलूराम को फंसाने का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। जांच में पाया गया कि तेलूराम और पुरुषोत्तम के बीच चार साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहले भी पुरुषोत्तम ने तेलूराम पर झूठे आरोप लगाए थे। पुलिस ने घटना में शामिल पुरुषोत्तम और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।