हल्द्वानी। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर हल्द्वानी में भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। पार्षद और मेयर पद के दावेदारों के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को रायशुमारी का दौर शुरू किया। वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल ने वार्ड स्तर पर पार्षद पद के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। यह प्रक्रिया शुक्रवार तक चलेगी, जबकि शनिवार को मेयर पद के दावेदारों पर रायशुमारी की जाएगी। मेयर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर टिकट की दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि उनका 40 साल का राजनीतिक अनुभव है, जो हल्द्वानी के विकास और पार्टी की मजबूती के लिए उपयोगी साबित होगा। गजराज ने अपने समर्थकों के बीच आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उनकी वफादारी और अनुभव को ध्यान में रखते हुए टिकट देगी।
गजराज बिष्ट की दावेदारी के बीच हल्द्वानी में मेयर पद के ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद व्यापार मंडल से जुड़े नवीन वर्मा की भाजपा में एंट्री और टिकट की मांग पर विवाद गरमाया हुआ है। जहां पार्टी कार्यकर्ता नवीन वर्मा के टिकट की संभावना का विरोध कर रहे हैं, वहीं गजराज बिष्ट के पक्ष में आवाजें तेज हो रही हैं। पर्यवेक्षक केदार जोशी ने इस विवाद पर कहा कि किसी नए व्यक्ति को पार्टी में शामिल करना टिकट देने की गारंटी नहीं है। भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां प्रत्येक राय को महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रायशुमारी का मकसद सही उम्मीदवार का चयन करना है, जो पार्टी और क्षेत्र के हित में हो। हल्द्वानी में भाजपा की इस आंतरिक कवायद ने चुनावी माहौल को और भी रोचक बना दिया है। अब देखना होगा कि पार्टी किसे अपना चेहरा बनाती है और कौन मेयर की दौड़ में अंतिम बाजी मारता है।