हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को हल्द्वानी शहर का दौरा कर सड़कों और फायर हाइड्रेंट की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरी सड़कों और गड्ढों को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़कों की दुर्दशा और जल संस्थान की लापरवाही से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त रावत ने सबसे पहले डहरिया स्थित सत्यलोक कॉलोनी का दौरा किया, जहां सड़क पर गड्ढे देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को तुरंत गड्ढा मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उन्होंने मोड़ों पर बने गड्ढों को ठीक करने और सीवर या पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गल्ला मंडी के समीप अधूरी सड़क निर्माण को लेकर भी आयुक्त ने ग्रामीण निर्माण विभाग को फटकार लगाई। उन्होंने इसे राजस्व का नुकसान बताते हुए संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। रामलीला मैदान की ओर जाने वाली गुरुद्वारा रोड पर खुदाई के बाद सड़क मरम्मत न होने पर भी उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद नया बाजार में हाल ही में अग्निकांड में जली दुकानों और फायर हाइड्रेंट की स्थिति का जायजा लिया। हाइड्रेंट चालू करवाने पर पर्याप्त पानी का प्रेशर न मिलने पर आयुक्त ने जल संस्थान और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से जवाब-तलब किया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि अग्निकांड के दौरान पानी की आपूर्ति में देरी हुई थी, जिससे आग बुझाने में कठिनाई हुई।
आयुक्त रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फायर हाइड्रेंट को सक्रिय किया जाए और गर्मी से पहले उनकी जांच पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हाइड्रेंट सुधारने के लिए बजट की आवश्यकता है, तो उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त रावत ने स्पष्ट किया कि शहर की आधारभूत समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।