हल्द्वानी। ताज चौराहा के पास 15 दिसंबर की रात हुए अग्निकांड की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। नगर मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले संबंधित या असंबंधित व्यक्तियों से लिखित बयान, मौखिक कथन, या किसी भी प्रकार के साक्ष्य मांगे गए हैं। लोग 10 दिनों के भीतर अपना बयान प्रस्तुत कर सकते हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि बयान या साक्ष्य किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय या न्यायालय में आकर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक व्यक्ति पंजीकृत डाक के माध्यम से भी जानकारी साझा कर सकते हैं। बता दें कि 15 दिसंबर की रात करीब 8:00 बजे ताज चौराहे के पास एक बड़ा अग्निकांड हुआ था, जिसमें कई दुकानों को नुकसान पहुंचा था। घटना के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसके चलते जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।