हल्द्वानी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और नैनीताल पुलिस की संयुक्त मुहिम ऑपरेशन मजनू के तहत शहर में असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में तीन टीमों ने एक साथ छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। रविवार को नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने कोतवाली हल्द्वानी और थाना मुखानी क्षेत्र के कमलुवागांजा, फतेहपुर, कटघरिया, आम्रपाली इंस्टीट्यूट के पास, रिलायंस मॉल के पीछे, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुर रोड और अन्य इलाकों में अभियान चलाया।
देर रात तक जारी इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर बीएस भंडारी, और क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह ने प्रमुख भूमिका निभाई। ऑपरेशन मजनू की इस कार्रवाई ने असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। जिन स्थानों पर पहले शाम के समय शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था, वहां अब वीरानी छाई रहती है। महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह अभियान लोगों की सराहना बटोर रहा है। पुलिस और प्रशासन का यह संयुक्त अभियान न केवल असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का काम कर रहा है, बल्कि शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने में भी सफल हो रहा है।