हल्द्वानी। शहर में प्रशासनिक लापरवाही की भयानक तस्वीर सामने आई, जब एक दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते आसपास की तीन से चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भयावह हादसे ने व्यापारियों के बीच गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी चपेट में आई दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर दमकल विभाग समय पर पहुंचता तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। आग बुझाने के बाद भी दुकानों में राख के ढेर और टूटे सामान के सिवा कुछ नहीं बचा।
घटना के बाद व्यापारियों ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ा गुस्सा जाहिर किया है। उनका आरोप है कि शहर में आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं है। कई व्यापारी इस हादसे से सदमे में हैं, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी के साधन आग की भेंट चढ़ गए। प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही से व्यापारी वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने न केवल शहर की आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा और जीवनयापन को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है।