- विभागीय समीक्षा, सिटी पार्क का अवलोकन और मेडिकल सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार, 30 नवंबर को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि श्री धामी दोपहर 12:15 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का कार्यक्रम
12:20 से 1:00 बजे तक: एफटीआई सभागार में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा।
1:00 से 1:20 बजे तक: नवनिर्मित सिटी पार्क का निरीक्षण।
2:45 से 3:45 बजे तक: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराकॉन 2024 सम्मेलन में प्रतिभाग।
4:00 बजे: एफटीआई हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान।