- डीएम सविन बंसल का निर्देश, मरीजों की पीड़ा समझें, सरकारी अस्पतालों में सुधार लाएं
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनपद के सभी उपजिला अस्पतालों की प्रबंधन समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों को “रेफरल सेंटर” बनाकर मरीजों के साथ मजाक न करने की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि हर व्यक्ति निजी अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर सकता, इसलिए सरकारी अस्पतालों की सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं की वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताया और स्पष्ट किया कि जब अस्पतालों में चिकित्सक, स्टाफ और संसाधन उपलब्ध हैं, तो मरीजों को इलाज से वंचित क्यों किया जा रहा है। उन्होंने अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक के अस्पतालों के आईपीडी, सर्जरी, संस्थागत प्रसव और रेफरल के आंकड़े तलब किए।
डीएम ने विकासनगर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत और प्रेमनगर अस्पताल के 20-बेड के आईसीयू को संचालित करने के लिए मानव संसाधन और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए धनराशि मौके पर ही स्वीकृत की। उन्होंने प्रेमनगर अस्पताल में आईपीडी की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई और इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। मसूरी अस्पताल में रात्रिकालीन गायनी चिकित्सक की अनुपस्थिति की शिकायत पर डीएम ने एसीएमओ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। उन्होंने ईएनटी विशेषज्ञ की ड्यूटी मसूरी में तीन दिन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने सरकारी अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनुबंधित फर्मों के प्रतिनिधियों को 24 घंटे मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सर्जरी और अन्य चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना सभी की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी देहरादून
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, उपजिलाधिकारी हरिगिरि सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना न केवल प्रशासनिक दायित्व है, बल्कि यह सेवा का एक पुनीत कार्य भी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से जनसामान्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और समर्पण के साथ काम करने की अपील की।






