- डीएम सविन बंसल की संस्तुति पर आबकारी आयुक्त ने लिया बड़ा फैसला
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति पर आबकारी आयुक्त ने होटल हयात रेसीडेंसी को 24 घंटे बार संचालन की दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया है। अब होटल का बार केवल निर्धारित समयावधि तक, यानी रात 11 बजे तक ही संचालित होगा। गौरतलब है कि 27 अगस्त 2024 को, पूर्व जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त ने होटल हयात रेसीडेंसी को 24 घंटे बार संचालन की अनुमति प्रदान की थी। हालांकि, वर्तमान जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस अनुमति पर पुनर्विचार करते हुए इसे जनहित के खिलाफ पाया और इसे निरस्त करने की संस्तुति आबकारी आयुक्त को भेजी।

आबकारी आयुक्त ने डीएम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इस फैसले को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जो सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। नए निर्देशों के तहत हयात रेसीडेंसी का बार अब केवल रात्रि 11 बजे तक ही संचालित होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर होटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






