हरिद्वार। सिडकुल के फायर स्टेशन को आज सुबह सूचना मिली कि राजा बिस्कुट चौक के समीप एक बड़ी हाइड्रॉलिक क्रेन में आग लग गई है। फायर स्टेशन से फायर सेफ्टी ऑफिसर (FSO) के नेतृत्व में तुरंत दो फायर यूनिट्स को मौके पर रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि क्रेन आग की लपटों से पूरी तरह घिरी हुई थी। फायर यूनिट ने तत्परता से दो तरफ से होज बिछाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। चूंकि क्रेन में भारी मात्रा में लुब्रिकेंट मौजूद था, इसलिए तुरंत फोम ब्रांच का उपयोग कर आग को काबू में करने की कोशिश की गई।
हवा तेज होने के कारण आग के फैलने की संभावना बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए फायर कर्मियों ने दोनों तरफ से फोम की सहायता से आग को तेजी से नियंत्रित किया और पास के अन्य वाहनों व इमारतों को सुरक्षित रखा। आग बुझाने के दौरान पानी की कमी हो जाने पर पास की फैक्ट्री से टैंकर में पानी भरकर वापस आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फायर यूनिट के दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। इस अग्निकांड में 60 टन की क्रेन (संख्या HR04L0384) का पिछला हिस्सा काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन फायर टीम की सतर्कता के चलते क्रेन के अगले हिस्से को बचा लिया गया।