देहरादून। दून पुलिस ने उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मुख्य सरगना सहित 7 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। गिरोह पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और पंजाब में अरबों रुपए की जमीन धोखाधड़ी के आरोप हैं। गिरोह के सभी सदस्य पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं और अब पुलिस उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जमीन धोखाधड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही, अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी से अर्जित की गई संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त करने का भी आदेश दिया गया है।
इसी क्रम में थाना राजपुर में गिरोह के मुख्य सरगना संजीव कुमार और उसके 6 सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दून पुलिस ने पहले ही गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें गिरोह का सरगना संजीव कुमार, संजय गुप्ता, बाबा अमरीक उर्फ मलकीत, रणवीर सिंह, अमजद अली, अदनान और किरण पाल शामिल हैं। इन सभी अभियुक्तों पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जमीन धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के दर्जनों मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि संजीव कुमार ने इस गिरोह को संगठित कर विभिन्न राज्यों में जमीन धोखाधड़ी जैसी गंभीर अपराधों को अंजाम दिया। पुलिस गिरोह द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके।






