देहरादून। अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में हुए दर्दनाक बस हादसे ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी ने सभी के दिलों को गहरा आघात पहुंचाया है। हादसे में 36 लोगों की मृत्यु ने कई परिवारों को उथल-पुथल में डाल दिया, जिनमें तीन साल की शिवानी भी शामिल है, जिसने इस हादसे में अपने माता-पिता को खो दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ने शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि शिवानी जीवन में आगे बढ़ सके और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। मुख्यमंत्री ने शिवानी की शिक्षा और पालन-पोषण के लिए हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि वह इस दुख को एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में समझते हैं, और इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर इन परिवारों को संबल देने और उनके जीवन को पुनः स्थिरता प्रदान करने के लिए सभी आगे आएं। गौरतलब है कि, इस दर्दनाक हादसे में दिवाली के बाद लौट रहे यात्रियों से भरी बस मर्चुला के पास कूपी बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम ने त्वरित बचाव कार्य किया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।