रामनगर। अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में सोमवार सुबह मार्चुला के पास कूपी गांव में एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें 36 लोगों की जान चली गई और 26 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और अन्य राहत टीमें तुरंत बचाव कार्य में जुट गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें हायर सेंटर भेजने का आश्वासन दिया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश और 6 घायल को एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया। 5 घायलों को परिजनों की मांग पर अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया, जबकि 9 घायल रामनगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में घायलों की देखभाल में लगे डॉक्टरों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद मीणा और सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।