हल्द्वानी। अल्मोड़ा के सल्ट में आज सुबह हुए भीषण बस हादसे के घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) में भर्ती किया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखने और प्राथमिकता के आधार पर इलाज देने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने दिए हैं। अस्पताल में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट ने यह सुनिश्चित किया कि सभी घायलों को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जाए।
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सभी घायलों के इलाज का इंतजाम किया है। अस्पताल प्रशासन ने और घायलों के अस्पताल पहुंचने की संभावना को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पौड़ी से रामनगर आ रही एक बस मार्चुला के पास कूपी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 61 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक 37 लोगों की मौत की सूचना है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह जुटे हुए हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।