अल्मोड़ा/रामनगर। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें गढ़वाल मोटर्स की बस खाई में गिरने से 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह दुर्घटना कूपी क्षेत्र में हुई, जहां यात्रियों से भरी यह बस खाई में जा गिरी। मौके पर एसडीएम सल्ट संजय कुमार के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, बस अल्मोड़ा से रामनगर की ओर जा रही थी और उसमें लगभग 60 यात्री सवार थे, जो छुट्टी मनाकर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह के समय हुई, जब बस का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं, और घायलों को रामनगर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग 8 से 10 लोगों की मौत की संभावना है, हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।