हरिद्वार। झबरेड़ा क्षेत्र में चौकीदार की निर्मम हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में टीम ने हत्या के पीछे छिपे गहरे षड़यंत्र का पर्दाफाश किया। इस वारदात में स्कूल के ड्राइवर, माली और उनके रिश्तेदार ने मिलकर बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना 5 अक्टूबर की है, जब इकबालपुर स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के चौकीदार इकबाल पर लाठी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस द्वारा तत्काल जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति इकबाल को डंडे से पीटते हुए दिखाई दिया। गंभीर घायल इकबाल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान स्कूल के कर्मचारियों, छात्रों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।
पुलिस को संदेह स्कूल के ड्राइवर टिंकू पर गया, जो मृतक के बार-बार की जाने वाली रोक-टोक से नाराज था। टिंकू ने अपने सहयोगी माली राजा और रिश्तेदार दीपक के साथ मिलकर शराब के नशे में इस हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने योजना के तहत हत्या की रात स्कूल की बाउंड्री फांदकर इकबाल पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस की कड़ी मेहनत से अंततः सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात में प्रयुक्त डंडा और पहचान छिपाने के लिए प्रयोग की गई पट्टियां बरामद की गईं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस कठिन केस को सुलझाने के लिए टीम की सराहना की और उन्हें इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, नीरज रावत और टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।