देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें 86 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और संबंधित उप जिलाधिकारियों से समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की। भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण, और विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का निष्पक्ष समाधान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रहा। विकासनगर के क्लासिक बार के समीप डॉक्टरगंज ग्राम पंचायत नवाबगढ़ में भू माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर डीएम बंसल ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम ठारण कुनवा में पेयजल संयोजन से संबंधित समस्या पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इसके साथ ही चक रायपुर, ग्राम छमरोली, और मेहुवाला माफी क्षेत्रों में भूमि विवाद और कब्जे की शिकायतों पर उप जिलाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। चकराता निवासी एक महिला ने शिकायत की कि उनके द्वारा क्रय की गई भूमि पर देखभाल के लिए रखा व्यक्ति अब हिंसा कर अपना दावा जताने का प्रयास कर रहा है। इस पर एसडीएम विकासनगर को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए। साथ ही, विधानसभा चकराता में नवोदय विद्यालय में परीक्षा केंद्र की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, नगर निगम के अपर मुख्य नगर अधिकारी बीर सिंह बुदियाल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।