हल्द्वानी। दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजार में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को, इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी में एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें नमकीन और सोया के पैकेट बिना किसी लेबलिंग के पाए गए। टीम द्वारा की गई जांच में सामने आया कि इन पैकेट्स पर न तो मैन्युफैक्चरिंग की तारीख थी, न ही एक्सपायरी डेट, और न ही निर्माता कंपनी का नाम या वजन का विवरण।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरी पिकअप को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, और अब तक 412 मामले ADM कोर्ट में विचाराधीन हैं। त्यौहार के मद्देनजर 80 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा, घी और पनीर के पांच नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं, और इनके खिलाफ क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।