हरिद्वार। त्योहारों के मौसम में जहरीली शराब से बड़ी अनहोनी को रोकते हुए हरिद्वार पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारते हुए नकली शराब बनाने का गोरखधंधा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब और अन्य सामग्री के साथ पकड़ा गया। फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। त्योहारी सीजन में नकली शराब का धंधा तेज करने की योजना बना रहे आरोपी की गिरफ्तारी को हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने कहा कि अगर यह साजिश सफल हो जाती तो बिहार जैसी शराब त्रासदी जैसी घटना हो सकती थी। पुलिस के अनुसार, रानीपुर क्षेत्र के एक पॉश इलाके में किराए की दुकान लेकर आरोपी नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था। आरोपी, जो पहले शराब के ठेके पर काम कर चुका है, ने यूट्यूब के जरिए नकली शराब बनाने की तकनीक सीखी थी।
फरार आरोपी के साथ मिलकर वह बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाता था और बाजार में इसे असली शराब की बोतलों में भरकर बेचने की साजिश कर रहा था। आरोपियों का इरादा था कि दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में नकली शराब बेची जाए। कम दामों पर इसे ठेकों के आसपास और राह चलते शराब पीने वालों को बेचा जाता, जिससे भारी मुनाफा कमाया जाता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और चेकिंग के दौरान संदिग्ध को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस की जांच में नकली शराब बनाने का पूरा नेटवर्क सामने आया। इस शानदार खुलासे के बाद स्थानीय जनता ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।
गिरफ्तार आरोपी अनिरुद्ध सिंह, जो पहले से ही नकली शराब के एक मामले में जेल जा चुका है, ने अपने फरार साथी के साथ मिलकर इस कारोबार को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया, जिसमें 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, यूरिया, शराब की बोतलों के ढक्कन और उत्तराखंड शासन के फर्जी टैग शामिल हैं। रानीपुर कोतवाली के एसएचओ कमल मोहन भंडारी और उनकी टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। जनता ने पुलिस की इस सक्रिय कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पुलिस ऐसे ही आपराधिक तत्वों पर नकेल कसती रहेगी।