हल्द्वानी। राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार पर गरीबों के खिलाफ साजिश रचने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही है और स्मार्ट मीटर की आड़ में अडानी की उत्तराखंड में एंट्री करवा रही है। कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर 21 अक्टूबर को नैनीताल कमिश्नरी का घेराव करेगी।
यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और खनन क्षेत्र में हैदराबाद की कंपनियों के जरिए अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट अडानी ग्रुप को सौंपकर राज्य सरकार प्रदेश को निजी हाथों में बेचने की साजिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जनविरोधी नीतियों का सख्त विरोध करेगी और सरकार को जनता के समक्ष बेनकाब करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि आम जनता इस सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुकी है। रुद्रपुर और हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में कांग्रेस का प्रदर्शन होगा।