- डालनवाला पुलिस ने खुलासा किया फर्जी अपहरण का मामला
देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम को कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति अमित मैगी के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस की टीमें तुरंत हरकत में आईं। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने अपहृत की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि कथित अपहृत अमित मैगी देहरादून के एक होटल में अपने साथियों के साथ ठहरा हुआ है।
जब पुलिस वहां पहुंची तो अमित मैगी अपने दो साथियों विधान विश्नोई और साजिद के साथ होटल के एक कमरे में पाया गया। पूछताछ के दौरान अमित मैगी ने कबूल किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने और उसके साथियों ने प्रॉपर्टी विवाद के विरोधी पक्ष को फंसाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी ताकि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सके। तीनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत पुलिस को गुमराह करने और झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक गुमान सिंह नेगी, उप-निरीक्षक रवि प्रसाद कवि, कांस्टेबल संजीत कुमार, कांस्टेबल श्रीकांत मलिक, व कांस्टेबल उमेश गिरी शामिल रहे।