- हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता, फरार कैदियों को मोटरसाइकिल और कैश मुहैया कराने वाले दो युवक दबोचे गए
हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार से फरार हुए कैदियों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फरार कैदियों को भागने में मदद करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर कैदियों को वाहन और नगद पैसे उपलब्ध कराने का आरोप है। बीते 11 अक्टूबर को हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला के आयोजन के दौरान कुख्यात प्रवीण वाल्मीकी गैंग के गुर्गे पंकज और एक अन्य विचाराधीन कैदी राजकुमार मौका देखकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से हरिद्वार पुलिस एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में लगातार अभियान चला रही है। एसआईटी की कई टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने इस्माइलपुर, लक्सर निवासी नितिन कुमार और बॉबी को कैदियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने और नगद पैसे ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा, “हमारी टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं। जो भी इनकी मदद कर रहा है, उसे कानून के अनुसार सख्त सजा दी जाएगी।” इस घटना में फरार कैदियों पर पहले ही 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है, और पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, कांस्टेबल विजय नेगी सिंह, कांस्टेबल ललित बोरा शामिल रहे।