- शासन ने एक सप्ताह में जवाब देने का निर्देश, चुनाव न होने से छात्रों में आक्रोश
देहरादून। राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में तय समयसीमा के भीतर छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने पर शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उच्च शिक्षा निदेशक और चार विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से स्पष्टीकरण तलब किया है। शासन ने एक सप्ताह के भीतर पूरे तथ्यों के साथ लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है। अनु सचिव दीपक कुमार द्वारा जारी नोटिस में कुमाऊं विश्वविद्यालय (नैनीताल), सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय (अल्मोड़ा), श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय (चम्बा, टिहरी), और दून विश्वविद्यालय (देहरादून) के कुलसचिवों को छात्रसंघ चुनाव न कराने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। शासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि 23 अप्रैल 2024 को जारी शैक्षणिक कैलेंडर में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 30 सितंबर 2024 तक छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था।
इसके साथ ही “एक परिवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम और एक दीक्षांत” के सिद्धांत पर भी अमल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद, छात्रसंघ चुनाव न होने से कई विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं, जिससे शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। लिंगदोह समिति की सिफारिशों में भी समय पर चुनाव कराने के निर्देश हैं, जिनका पालन नहीं होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है। शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की चेतावनी दी है।