देहरादून। मसूरी के एलबीएस परिसर में एक युवक द्वारा अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनुकूल रावत, पुत्र विपेन्द्र सिंह रावत, निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। वह एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे और अपने आवास में अकेले रहते थे। घटना की सूचना पुलिस को चौकी हैप्पी वैली में तैनात होमगार्ड सुभाष द्वारा दी गई।
सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का शव फांसी पर लटका मिला और दरवाजा अंदर से बंद था। कारपेंटर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और शव को नीचे उतारा गया। घटनास्थल की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।