- सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को डीजीपी ने पहनाया आईपीएस बैज
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों, सरिता डोबाल और हरीश वर्मा, को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रोन्नत किया गया। पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित पीपिंग सेरेमनी के दौरान उन्हें आईपीएस बैच पहनाया और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) नीलेश आनंद भरणे, आनंद शंकर ताकवाले और उप महानिरीक्षक (DIG) पी. रेणुका देवी भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार ने दोनों अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।