- मुख्य सचिव ने सभी जिलों को असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण और संवेदीकरण कार्यशालाओं पर जोर देने के निर्देश दिए
देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस मॉडल के आधार पर बालिकाओं के साथ संवेदीकरण कार्यशालाओं के आयोजन और असुरक्षित स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव के निर्देशों में बताया गया कि हल्द्वानी में इस मॉडल को अपनाने के बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। इस मॉडल के तहत बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया और असुरक्षित स्थानों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया गया। अब इस सफल मॉडल को अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा, ताकि प्रदेशभर में बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता में सुधार हो सके।